सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीआईएमएफआर) के वेबसाइट पर आपका स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस वेबसाइट के माध्यम से संस्थान में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के विषयों में आपको यथासंभव जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया है।
इस संस्थान में खनन एवं ईंधन अनुसंधान के दो क्षेत्रों में विस्तार करते हुए खनन, रासायनिक एवं यांत्रिक इंजीनियरिंग, धातुकर्म, भू-विज्ञान और रसायन के साथ-साथ मूल विज्ञान व संबद्ध विषयों के क्षेत्र में अत्यधिक कुशल और अनुभवी वैज्ञानिक तथा इंजीनियर मौजूद हैं। यहाँ अन्वेषण, खनन, समुपयोजन और पर्यावरणीय मुद्दों को सम्मिलित करते हुए कोयला खनन तथा कोयला आधारित ऊर्जा श्रृंखला के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास संबंधी प्रयासों की एक संपूर्ण संभावना पर प्रकाश डाला गया है। सीआईएमएफआर द्वारा अपने मूल अनुसंधान कार्य के माध्यम से विभिन्न खनिज भंडारों के समुपयोजन हेतु तथा सामरिक महत्व के ट्रांसलेशनल रिसर्च द्वारा जलविद्युत परियोजनाओं, सुरंगों, रेलवे, हवाई अड्डों आदि जैसे सिविल अवसंरचनात्मक परियोजनाओं के लिए किए जाने वाले उत्खनन कार्य हेतु ज्ञान आधारित विशेषज्ञता प्रदान की जाती है। यह संस्थान सुरक्षा, उत्पादकता और स्वच्छ पर्यावरण के उच्च मानक का लक्ष्य रखते हुए देश की ऊर्जा सुरक्षा तथा विकास के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है।
विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट में दिए गए विभिन्न लिंकों को देखा जा सकता है। संस्थान सहित वेबसाइट के आगामी विकास व सुधार के लिए आपके सुझावों और टिप्पणियों का स्वागत है।
सूचनात्मक पठन हेतु शुभकामनाएँ!
प्रोफेसर शुद्धसत्व बसु
निदेशक
सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान
धनबाद
Twitter
Youtube
Facebook
Contact us