उद्देश्य, दृष्टि एवं मैनडेट


उद्देश्य
अत्याकधुनिक प्रौद्योगिकियों को सतत विकसित करना एवं सामाजिक उत्थागन तथा औद्योगिक विकास में उन्‍‍हें प्रयुक्त‍ करना।

दृष्टि
खनन एवं ईंधन अनुसंधान के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीकय ख्या ति प्राप्तत शोध संस्थाेन होना।

मैनडेट
राष्ट्रीय मिशनों और देहरादून घोषणा के अनुरूप, निम्न विषयों पर ध्यान देते हुए सुरक्षित और आर्थिक रूप से लाभप्रद प्रौद्योगिकियों का नवप्रवर्तन करना, उपलब्ध ज्ञान आधार का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना एवं तकनीकी जानकारियों का प्रसार करना -

  1. जीवाश्म ईंधन, अयस्कों और खनिजों की अधिकतम वसूली;
  2. अपशेष प्रबंधन के साथ निम्न श्रेणी के कोयले के अधिकतम और प्रभावी उपयोग सहित परिष्कृत कोयला पहल;
  3. सामान्य रूप से खनन उद्योग के लिए एवं विशेष रूप से “खान से बाजार तक” कोयला उद्योग के लिए तकनीकी जानकारी तथा अनुसंधान एवं विकास सेवा का समर्थन;
  4. कार्यनीतिक एवं परमाणु ऊर्जा, रक्षा, रेलवे, जल-विद्युत परियोजनाओं, पुरातत्व, नगर नियोजन, कृषि आदि जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए वैज्ञानिक समर्थन;
  5. गभीरस्थ कोयला और खनिज निक्षेपों का बड़े पैमाने पर खनन;
  6. दुष्कर कोयला संस्तरों का समुपयोजन;
  7. खनन और कोयला आधारित उद्योगों में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन का अनुवीक्षण तथा प्रशमन सहित पर्यावरण संरक्षण;;
  8. सामाजिक आवश्यकताओं की सेवा;
  9. स्थायी तकनीकी-आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए उद्योग और समाज के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद बातचीत की सुविधा;
  10. ज्ञान के आदान-प्रदान व प्रौद्योगिकी के प्रसार के लिए शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्रों, उद्योग तथा अन्य प्रासंगिक संस्थानों के साथ संबंधों को मजबूत बनाना और आवश्यकता अनुसार डेटाबेस एवं तकनीकी जानकारियों का जनन और प्रचार-प्रसार।

  Contact us